ओबामा से आगे निकले मिट रोमनी!

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
 ओबामा से आगे निकले मिट रोमनी!
वाशिंगटन। अमरीका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के भावी उम्मीदवार मिट रोमनी अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से आगे निकलते नजर आ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर किए गए एक सर्वे के अनुसार रोमनी को ओबामा से तीन फीसदी की बढत मिल रही है। हालांकि तीन फीसदी की बढत त्रुटि के रूप में भी ली जा सकती है लेकिन यह इसलिए अहम हो जाता है कि पिछले महीने कराए गए सर्वेक्षण में रोमनी को मात्र 46 फीसदी समर्थन मिला था। पिछले सर्वे में 46 फीसदी लोगों ने जहां रोमनी का समर्थन किया वहीं 43 फीसदी लोगों ने ओबामा को समर्थन दिया।

हालांकि सर्वे को पूरा परिणाम नहीं कहा जा सकता। खबरों के मुताबिक 11-13 मई के बीच कराए गए सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि 46 फीसद पंजीकृत मतदाता रोमनी के पक्ष में मतदान करेंगे जबकि 43 फीसदी ओबामा को अपना मत देंगे। सर्वेक्षण के नतीजे यह संकेत देते हैं कि समलैंगिक विवाह के मुद्दों पर हालिया विवाद के बावजूद अर्थव्यवस्था ही लोगों की पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है कि ओबामा ने पिछले हफ्ते समलैंगिक विवाह का समर्थन किया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer