रोहित बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2020

रोहित बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय
हैमिल्टन। रोहित शर्मा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपन हैं। उन्होंने यह मुकाम सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हासिल किया। इस सूची में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है। 219 पारियों में रोहित ने 50.33 के औसत से रन बनाए हैं।

रोहित के अलावा इस सूची में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। इन्हीं तीन भारतीय खिलाड़ियों ने प्रारूप में बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित से पहले 10,000 रन पूरे किए।

रोहित पहले दो टी-20 में विफल रहे थे, लेकिन तीसरे टी-20 में उन्होंने 40 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। (आईएएनएस)

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer