रोहित शर्मा ने भारत "ए" को बढत दिलाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रोहित शर्मा ने भारत
ब्रिजटाउन। रोहित शर्मा ने भारत "ए" को शीर्षक्रम के ध्वस्त होने के बाद मजबूत वापसी दिलाते हुए वेस्ट इंडीज "ए" के खिलाफ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को यहां 25 रन की बढत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने पर वेस्ट इंडीज "ए" ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए तीन रन बना लिए थे। इससे पहले भारत "ए" की पहली पारी 277 रन पर सिमटी। रोहित छह रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 94 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान चेतेर पुजारा (50) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (56) ने भी अर्धशतक ज़डे। इससे पहले टीम ने शीर्ष तीन विकेट सिर्फ नौ रन पर गंवा दिए थे। वेस्ट इंडीज की टीम की ओर से जोनाथन कार्टर ने 17 ओवर में 63 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि डेलोर्न जॉनसन ने 14.1 ओवर में 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज "ए" को पहली पारी में 252 रन पर समेटकर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। जॉनसन ने सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को खाता भी नहीं खोलने दिया। अजिंक्य रहाणो (शून्य) को लेंडल सिमन्स ने रन आउट किया जबकि शिखर धवन (नौ) ने कार्टर की गेंद पर विकेटकीपर डेवोन थामस को कैच थमाया। पुजारा और रोहित ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए 93 रन जो़डे। पुजारा अपना अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कार्टर की गेंद पर थामस को कैच दे बैठे। उन्होंने 97 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे। मनोज तिवारी (40) ने भी इसके बाद उम्दा पारी खेली और रोहित के साथ 72 रन जो़डे। तिवारी को जेसन होल्डर ने पगबाधा आउट किया जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन हो गया। रोहित भी 18 रन के बाद पैवेलियन लौट गए। उन्हें जॉनसन ने बोल्ड किया। उन्होंने 159 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के मारे। साहा ने इसके बाद 10वें विकेट के लिए अशोक डिंडा (आठ) के साथ 46 रन जोडकर टीम को बढत दिलाई। जॉनसन ने साहा को आउट करके भारत "ए" की पारी का अंत किया। साहा ने 92 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे। दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (दो) और के्रग ब्रेथवेट (शून्य) क्रीज पर डटे हुए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer