रोजर फेडरर ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Mar, 2017

रोजर फेडरर ने जीता इंडियन वेल्स का खिताब
इंडियन वेल्स (अमेरिका)। स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने हमवतन स्टान वावरिंका को मात देकर इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडरर ने वावरिंका को पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में 6-4, 7-5 से मात देकर पांचवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। इससे पहले, फेडरर ने 2004, 2005, 2006, 2012 में यह खिताब जीता था। इसके साथ ही स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

उनसे पहले, जिमी कोनोर्स ने 1984 में 31 साल की उम्र में इस टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। मैच के बाद फेडरर ने कहा, मेरे लिए यह सप्ताह किसी सपने की कहानी से कम नहीं रहा। यह एक अच्छा अनुभव है। मुझे जीत हासिल कर अच्छा लग रहा है। फेडरर ने कहा कि उनके लिए इस साल की ऐसी शानदार शुरुआत होना असाधारण है।

बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप


Mixed Bag

Ifairer