बटन दबाएं और धूमिल यादों को ताजा करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बटन दबाएं और धूमिल यादों को ताजा करें
वैज्ञानिकौं ने दावा किया है कि अब आप अपने अतित की धूमिल यादों को एक बटन दबाकर पुन: ताजा कर सकते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार भूतकाल की जो बातें आप भूल चुकें हैं उन्हें भी फिर से याद किया जा सकेगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि मस्तिष्क के कुछ स्त्रायु को प्रकाश के जरिए उत्तेजित करके यह संभव है। इस तकनीक को ऑप्टोजेनेटिक्स कहते हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यादें मस्तिष्क की कुछ विशेष कोशिकाओं में ही रहती हैं और उन्हें वापस लाया जा सकता है। इसके लिए वैज्ञानिकों ने चूहों पर शोध किया। शोध में पता चला कि वक्त के साथ धूमिल हुई यादों को फिर से ताजा किया जा सकता है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer