4-जी के दावे में रिलायंस रहा फिसड्डी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Oct, 2016

4-जी के दावे में रिलायंस रहा फिसड्डी
नई दिल्ली। रिलायंस 4जी की स्पीड का दावा सबसे तेज इंटरनेट सेवा देने का रहा हो लेकिन असलियत कुछ और ही है।  इसी बीच रिलायंस जियो की स्पीड को लेकर टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई दावा है कि  रिलायंस जियो की स्पीड पांच प्रमुख कंपनियों में सबसे पीछे रही है। ट्राई ने अधिकारिक वेबसाइट पर एक डेटा जारी किया। इसके मुताबिक रिलायंस जियो की 4जी इंटरनेट स्पीड एयरटेल, रिलायंस कम्यूनिकेशन, आइडिया और वोडाफोन की 4जी स्पीड से कम भी है।इन आंकड़ों की मानें तो एयरटेल 4जी इंटरनेट स्पीड लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। एयरटेल की स्पीड 11.4 मेगाबाइट प्रति सेकेंड रिकॉर्ड की गई। जबकि, 7.9 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ दूसरे नंबर पर अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशन रही। वहीँ तीसरा नंबर आइडिया और चौथा वोडाफोन रहा। आइडिया की 4जी स्पीड 7.6 मेगाबाइट प्रति सेकेंड और वोडाफोन की स्पीड 7.3 मेगाबाइट प्रति सेकेंड रही। वहीं लिस्ट में सबसे नीचे पांचवे नंबर पर रिलायंस जियो रही। रिलायंस जियो की 4जी स्पीड 6.2 मेगाबाइट प्रति सेकेंड दर्ज की गई।

Mixed Bag

Ifairer