रियल मेड्रिड ने बेल के चीन जाने पर रोक लगाई

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 July, 2019

रियल मेड्रिड ने बेल के चीन जाने पर रोक लगाई
लंदन । स्पेनिश फुटबाल क्लब रियल मेड्रिड ने वेल्स के विंगर गारेथ बेल के चीन जाने पर रोक लगा दी है। अब बेल रियल मेड्रिड में ही बने रहेंगे। बेल तीन साल के करार के तहत चीनी सुपर लीग क्लब जियांगसू सुनिंग जा रहे थे। उनकी सैलरी 10 लाख पाउंड प्रति सप्ताह तय की गई थी।

समाचार पत्र गार्जियन के मुताबिक रियल बोर्ड द्वारा यह कहे जाने के बाद वह बेल के ट्रांसफर के बदले ट्रांसफर फीस चाहता है, इस खिलाड़ी के चीन जाने पर रोक लग गई है।

बेल ने 2013 में विश्व रिकार्ड फीस पर रियल मेड्रिड के साथ करार किया था। बेल और रियल के बीच 8.5 करोड़ पाउंड का करार हुआ था।

बेल ने 2016 में क्लब के साथ नया करार किया था और यह करार 2019 में समाप्त हो रहा था। इस करार के मुताबिक क्लब को बेल को प्रति सप्ताह 6 लाख पाउंड देने पड़ रहे थे और इसी कारण रियल मेड्रिड ने अतिरिक्त राशि की मांग की है।

बीते सप्ताह रियल के कोच जिनेदिन जिदान ने कहा था कि बेल चीन रवाना होने के काफी करीब हैं। जिदान ने यह भी कहा था कि बेल का जाना सभी के लिए अच्छा होगा।
(आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव

महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


Mixed Bag

Ifairer