आरसीबी बनाम हैदराबाद महामुकाबले में कौन दिलाएगा जीत, कोहली या वार्नर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 May, 2016

आरसीबी बनाम हैदराबाद महामुकाबले में कौन दिलाएगा जीत, कोहली या वार्नर
नई दिल्ली। भारतीय टीम के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की कमान सभाले हुए और कप्तान डेविड वार्नर की सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध होने वाले फाइनल मुकाबले में आईपीएल में तीसरी बार मिले इस अवसर से चूकना नहीं चाहेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद कर सकता है उलटफेर
आंकड़ों की माने तो बेंगलोर का सनराइजर्स पर पलड़ा थोड़ा भारी है क्योंकि उनके पास दो बार आईपीएल फाइनल मैच खेलने का अनुभव है, परन्तु दोनों ही मौकों पर उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हसनराइजर्स हैदराबाद का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्ले आफ स्थान रहा जो उसने 2013 में अपने पदार्पण सत्र में ख़िताब हासिल किया था।

शुरू से ही दमदार रहा बेंगलोर का जीत अभियान
बेंगलोर का अभियान जोरदार रहा है जिससे उन्हें प्ले आफ में स्थान पक्का करने के लिये लगातार चार मैच जीते थे।  और उन्होंने केवल इतना ही हासिल नहीं किया बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जीत से तीसरी बार सीधे फाइनल में जगह बनाई है।



कोहली-डिविलियर्स बिखरेंगे अपना जलवा
पूरी दुनिया की नजर बेंगलोर के कोहली और एबी डिविलियर्स पर लगी होंगी जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया है।  कोहली कप्तानी में भी प्रभावशाली रहे हैं निराशाजनक शुरुआत के बाद उन्होंने अपनी टीम में आत्मविश्वास भर दिया. जब टीम के लिये क्वालीफाई करना मुश्किल दिख रहा था।  

कोहली शानदार फार्म में
विराट कोहली अभी तक अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म का आनंद उठा रहे हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 15 मैचों में 919 रन जोड़े हैं जिसमें छह अर्धशतक और चार सेंचुरी शामिल हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 113 रन का रहा, वहीं डिविलियर्स लीग में 682 रन बनाकर तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी हैं।

गेंदबाजी के आंकड़ों में बेंगलोर भारी
गेंदबाजी में वापसी लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल की बदौलत ही संभव हो सकी, जो 12 मैचों में 20 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस जोर्डन ने जब से टीम में प्रवेश किया तब से बेंगलोर को अंतिम ओवर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को रोकने में मदद मिली. वहीं आस्ट्रेलियाई शेन वाटसन ने भी गेंद से टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने भी इस सत्र में अभी तक 15 मैचों में 20 विकेट हासिल कर लिये हैं.



डेविड वार्नर ने बनाएं है सबसे अधिक रन
वार्नर ने अभी तक 16 मैचों में आठ अर्धशतकों की सहायता से 779 रन बनाए हैं, वह आईपीएल 9 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।  दूसरे क्वालीफायर में लायंस के खिलाफ नाबाद 93 रन की मैच विजेता पारी वार्नर का सर्वोच्च स्कोर है। वार्नर के अलावा सनराइजर्स में शिखर धवन (473 रन), अनुभवी युवराज सिंह, मोइजेस हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, नमन ओझा ओर बिग हिटर आल राउंडर बेन कटिंग बल्लेबाजी विभाग में उपस्थित हैं।


संभावित टीमें
 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन, केएल राहुल, सचिन बेबी, वरूण आरोन, अबु नेचिम, श्रीनाथ अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चाहल, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, क्रिस जोर्डन, डेविड विसे, अक्षय कर्णेवार, सरफराज खान, विक्रमजीत मलिक, मंदीप सिंह, परवेज रसूल, हषर्ल पटेल, केन रिचर्डसन, तबरेज शम्सी, विकास टोकस, प्रवीण दुबे

 
सनराइजर्स हैदरबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, युवराज सिंह, मोइजेस हेनरिक्स, इयोन मोर्गन, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, कर्ण शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, भुवनेश्वर कुमार, बरिंदर सरन, ट्रेंट बोल्ट, बेन कटिंग, केन विलियम्सन, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, सिद्धार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, विजय शंकर, टी सुमन, आदित्य तारे

Mixed Bag

Ifairer