रिजर्व बैंक के निर्देश से 30 पैसे मजबूत हुआ रूपया

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रिजर्व बैंक के निर्देश से 30 पैसे मजबूत हुआ रूपया
मुंबई। यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया सोमवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 53.60 पर खुला हालांकि रिजर्व बैंक के दखल देने के बाद रूपया थोडा मजबूत हुआ।

बाजार के खुलने के दौरान रूपये का भाव 53.75 पैसे था लेकिन रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद विदेशी बैंकों ने डॉलर बेचना शुरू किया जिससे रूपया करीब 30 पैसे मजबूत हुआ। पिछले चार दिन में ऎसा दूसरी बार हुआ जब रिजर्व बैंक को मामले में दखल देना पडा। पिछले कारोबारी सत्र शुRवार को रूपया छह पैसे कमजोर होकर 53.47:48 पर बंद हुआ था।

कारोबारियों के अनुसार यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती तथा शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत के बीच रूपये के मूल्य में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पूंजी प्रवाह आकर्षित करने के इरादे से किए गए उपाय के कारण गिरावट पर कुछ अंकुश लगा। रिजर्व बैंक ने प्रवासी जमाओं पर ब्याज दर की सीमा बढा दी है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer