गेंद लगने के बाद अंपायर शमसुद्दीन रणजी फाइनल मैच से बाहर

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Mar, 2020

गेंद लगने के बाद अंपायर शमसुद्दीन रणजी फाइनल मैच से बाहर
राजकोट। मैदानी अंपायर सी शमसुद्दीन पेट पर गेंद लगने के कारण चोटिल होने के बाद यहां जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। शमसुद्दीन को बंगाल और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच के पहले दिन सोमवार को पेट के निचले हिस्से में गेंद लग गई थी जिससे वह चोटिल हो गए थे। इसके बाद शमसुद्दीन मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मैदान पर नहीं उतरे और उन्हें चेकअप के लिए उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा। शमसुद्दीन की जगह अब यशवंत बर्डे दूसरे मैदानी अंपायर के रूप में उतरेंगे और वह मैच के तीसरे दिन अनंत पद्मनाभन के साथ जुड़ेंगे।

शमसुद्दीन के चोटिल होने के कारण उनके मैदानी साथी अंपायर अनंत पदमनाभन को अकेले ही पहले सेशन में अंपायरिंग करनी पड़ी। उनका साथ देने के लिए स्थानीय अंपायर पीयूष खाकर जरूर आए, लेकिन पीयूष केवल स्क्वायर लेग पर ही अंपायरिंग करते दिखाई दिए।

लंच के बाद एस. रवि ने पदमनाभन का साथ दिया और शमसुद्दीन टीवी अंपायर की भूमिका में दिखाई दिए। (आईएएनएस)

10 टिप्स:होठ रहें मुलायम, खूबसूरत व गुलाबी

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

Ifairer