देश में लाॅन्च हुआ रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वर्जन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jan, 2017

देश में लाॅन्च हुआ रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वर्जन
जानी मानी एसयूवी निर्माता कंपनी लैंड रोवर ने अपनी पाॅपुलर रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वर्जन देश में लाॅन्च किया है। यह एक सिंगल वेरिएंट SE में उतारा गया है। नया वेरिएंट रेग्युलर डीज़ल वर्जन से एक लाख रूपए सस्ता है। कीमत 53.20 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

यहां 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 240PS की पावर और 340Nm टाॅर्क जनरेट करता है। इस मशीन को 9 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। आॅल व्हील ड्राइव (AWD) फंक्शन यहां मिलेगा। टाॅप स्पीड 217 किमी प्रति घंटा है, जबकि 0-100 की स्पीड तक पहुंचने में इस एसयूवी को 7.6 सैकेंड लगते हैं। यह कार बर्फ, रेगिस्तार, पहाड़ी इलाकों औरा ग्रास वाले स्थानों पर भी ड्राइव हो सकती है।

केबिन में 8 इंच की इनकंट्रोल टच इंफोटेन्मेंट स्क्रीन, लैदर अपोहस्ट्री, क्रूज़ कंट्रोल, 8 तरीकों से एडजेस्ट होने वाली दोनों फ्रंट सीटें, फ्रंट-रियर पार्किंग सेंसर्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर माॅनिटर सिस्टम, ड्यूल जोन आॅटोमैटिक एयरकंडीशन के साथ सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, एंटी लाॅक ब्रेकिंग और चाइल्ड सीट के लिए आईएसओफिक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

# वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!

# काली मिर्च से आकस्मि धन प्राप्ति के उपाय


Mixed Bag

Ifairer