रामदेव के अभियान को शरद पवार का समर्थन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रामदेव के अभियान को शरद पवार का समर्थन
नई दिल्ली। काले धन को लेकर बाबा रामदेव के अभियान का स्वागत करते हुए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार रात कहा कि इस मुद्दे से निपटने के लिए योगगुरू के सुझाव व्यावहारिक हैं। स्वामी रामदेव ने मंगलवार को यहां पवार से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान दोनों ने काले धन का पता लगाने से जुडे मुद्दों पर चर्चा की। पवार ने स्वामी रामदेव से मुलाकात के बाद कहा-""रामदेव ने इस तरह के सुझाव दिए मसलन ऎसे कर संबंधित कानून बनाए जाएं जिसमें किसी व्यक्ति को अपनी संपत्ति छिपानी नहीं पडे। इस तरह के धन का इस्तेमाल अनेक विकास कायरे के लिए किया जा सकता है।"" केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें योगगुरू के अभियान में राजनीति नजर नहीं आती। रामदेव ने घोषणा की है कि वह सोनिया गांधी, प्रकाश करात से लेकर जयललिता और मुलायम सिंह समेत सभी दलों के प्रमुखों से मिलेंगे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer