रमन सिंह ने कहा, नहीं हुआ नक्सलियों से गुप्त समझौता

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रमन सिंह ने कहा, नहीं हुआ नक्सलियों से गुप्त समझौता
नई दिल्ली। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को छुडाने की एवज में नक्सलियों के साथ कोई गुप्त समझौता नहीं हुआ है। रमन ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, नक्सलियों के साथ हुआ समझौता गोपनीय नहीं रखा गया है और उसे वेबसाइट पर डाला गया है।

रमनसिंह उन रपटों पर प्रतिçRया व्यक्त कर रहे थे, जिनमें नक्सलियों की ओर से दावा किया गया है कि छत्तीसगढ सरकार कुछ बंदियों को जेल से रिहा करने पर सहमत हुई है। तेरह दिन नक्सलियों के कब्जे में रहे सुकमा कलेक्टर मेनन शुRवार सुबह अपने घर पहुंच गए। उन्हें नक्सलियों ने गुरूवार को मुक्त कर दिया था।

मुख्यमंत्री ने बताया, राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति ने काम शुरू कर दिया है और यह राज्य की जेलों में बंद मासूम लोगों पर दर्ज मामलों की जांच करेगी।

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि नक्सलियों के साथ कोई गुप्त समझौता किया गया है। उन्होंने कहा, इसके अलावा और किसी बात पर सहमति नहीं बनी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer