बंधक संकट से निपटने को बने राष्ट्रीय नीति: रमनसिंह

By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बंधक संकट से निपटने को बने राष्ट्रीय नीति: रमनसिंह
नई दिल्ली। सुकमा के जिला कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन की 13 दिन बाद नक्सलियों के कब्जे से रिहाई बाद छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शुRवार को कहा कि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बंधक संकट से निपटने के लिए राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए। उन्होंने कहा, >मैं शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के दौरान कहूंगा कि इस पर चर्चा के लिए सारे मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जाए। इस पर विस्तार से चर्चा किए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद किसी राज्य विशेष की समस्या नहीं है और राष्ट्रीय नीति से सभी राज्यों की स्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। मेरा मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक नीति की जरूरत है। माओवाद एक राज्य की समस्या नहीं है। यह देश की समस्या है। वर्ष 2006 बैच के आईएएस अधिकारी मेनन को बीते 21 अप्रैल को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था। उन्हें नक्सलियों ने गुरूवार को छो़डा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer