बिना दस्तावेज के जा रहे रामदेव के ट्रक को पकडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
बिना दस्तावेज के जा रहे रामदेव के ट्रक को पकडा
हरिद्वार। वाणिज्यकर विभाग ने योग गुरू बाबा रामदेव के पंतजलि फूड पार्क से आ रहे आयुर्वेदिक दवाओं से भरा एक ट्रक पकडा है। सूत्रों ने बताया कि बिना दस्तावेज के करीब 13 लाख की दवाएं बहार जा रही थी। ट्रक में सवार लोगों से जब पूछताछ गई तो वह इससे सम्बन्धित दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पतंजलि हर्बल एवं फूड पार्क की दवाइयां पक़डे जाने की कार्रवाई को बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने षड्यंत्र बताया है। उन्होंने कहा कि जो संस्था एक माह में दो करो़ड रूपये का कर देती हो, वह कुछ हजार रूपये का कर बचाने का प्रयास क्यों करेगी। वाणिज्य कर विभाग की मंगलवार की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने बुधवार को कहा कि पतंजलि की कई इकाइयां हैं। प्रतिदिन यहां से कई ट्रक माल भेजे जाते हैं। सिडकुल में फाइनल पैकेजिंग और वितरण यूनिट है। वहीं पर पूरे कागजों के साथ माल भेजा जा रहा था। ट्रक पर माल से जु़डे पूरे कागजात थे, लेकिन बिना जांच किए माल वाणिज्य कर विभाग ने सीज कर दिया। उन्होंने कहा कि अब वे उस ट्रक को तब तक नहीं छु़डवाएंगे, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। ट्रक में सबसे अधिक मात्रा में गौ मूत्र है, जो पूरी तरह से करमुक्त है। इस संबंध में पतंजलि संबंधित विभाग को नोटिस देने के साथ ही कार्रवाई करने वाले अधिकारी के खिलाफ मानहानि का दावा करेगी। गौरतलब है कि एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर मंगलवार दोपहर लक्सर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जगजीतपुर से आगे उन्होंने लक्सर की ओर से पतंजलि का माल से लदा ट्रक आते हुए देखा। चालक से कागजात मांगे गए तो उसके पास सिर्फ दो गेट पास थे, जिसमें न तो सामान भेजने वाली संस्था का नाम था और न पते के साथ टिन नंबर।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer