हंगामे के बीच राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Dec, 2018

हंगामे के बीच राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित
नई दिल्ली। राज्यसभा गुरुवार को बैठक शुरू होने के चंद मिनट बाद ही हंगामे की वजह से दिन भर के लिए स्थगित हो गई। विभिन्न दलों के सदस्य आसन के सामने प्लेकार्ड लेकर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे।

तमिलनाडु के अन्नाद्रमुक व द्रमुक सदस्यों ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के खिलाफ प्रदर्शन किया जबकि तेलुगू देशम पार्टी व वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग की।

कांग्रेस सदस्यों ने राफेल सौदा मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग जारी रखी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने राफेल पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया और सरकार के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की।

सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शोरगुल करने के बजाय मुद्दों पर चर्चा करने का आग्रह किया।

हालांकि, किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया, जिस पर सभापति नायडू ने शोरगुल के बीच सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer