राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी हुए 12वीं पास

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी हुए 12वीं पास
वेल्लूर। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में मौत की सजा पाए पेरारीवलन और मुरूगन तमिलनाडु शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा के मंगलवार को घोषित नतीजों में सफल रहे। सूत्रों के मुताबिक पेरारीवलन और मुरूगन के साथ ही राजीव गांधी हत्याकांउ में दोषी छह अन्य आरोपियों ने भी परीक्षा दी थी जिनमें पांच आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं।

पेरारीवलन और मुरूगन ने वेल्लूर जेल में परीक्षा दी जहां वे इन दिनों बंद हैं जबकि शेष लोगों ने चेन्नई स्थित पुझल जेल में परीक्षा दी थी। दोनों ने परीक्षा में क्रमश: 1096 और 983 अंक प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि मृत्युदंड की सजा पाए संतन सहित पेरारीवलन और मुरूगन ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका को नामंजूर करने के फैसले के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की है। उच्चतम न्यायालय ने इसी माह की शुरूआत में इन याचिकाओं को मद्रास उच्च न्यायालय से अपने यहां हस्तांतरित करने के आदेश दिए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer