"काका" की आखिरी फिल्म दिसम्बर में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 , 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!

मुंबई। हिन्दी फिल्मों के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के प्रशंसकों को यह जानकर बेहद खुशी होगी कि "काका" की आखिरी फिल्म इसी वर्ष 28 दिसम्बर को रिलीज होगी। बता दें कि 18 जुलाई को दिवंगत हुए राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसम्बर को पडता है। इसलिए उनकी आखिरी फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट जन्म से एक दिन पूर्व रखी है ताकि यह काका को उनकी श्रद्धांजलि मानी जाए। फिल्म के निर्देशक अशोक त्यागी ने बताया, "हालांकि फिल्म पूरी तरह कंपलीट नहीं हुई है, लेकिन राजेश खन्ना साहब ने अपने हिस्से की शूटिंग लगभग पूरी कर दी थी। फिल्म का नाम "रियासत" है और इसमें खन्ना साहब की भूमिका एक बुजुर्ग होते डॉन की है। काका ने इस फिल्म की आखिरी शूटिंग मड आइलैंड में लगभग एक वर्ष पहले शुरू की थी और काफी सारा हिस्सा पूरा कर दिया था। बाद में उनकी तबियत बिगडती चली गई और फिर वह नहीं रहे। लेकिन इससे हमारी फिल्म पर कोई असर नहीं पडेगा। हम एक डबिंग आर्टिस्ट की मदद से फिल्म को पूरा कर लेंगे और उसे काका के प्रशंसकों के सामने 28 दिसम्बर को प्रदर्शित कर देंगे।" इस फिल्म में आर्यन वैद्य, आर्यमन रामसे, गौरी कुलकर्णी और रजा मुराद की महत्वपूर्ण भूमिका है। रजा मुराद का कहना था, "मैं भाग्यशाली हूं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझे राजेश खन्ना जैसे अभिनेता के साथ लंबा समय बिताने का मौका मिला। यह जानकर मैं और भी खुश हूं कि फिल्म ठंडे बस्ते में नहीं गई है। निर्देशक का फिल्म रिलीज करने का निर्णय सबके लिए सुखद है।" काका से जुडी एक महत्वपूर्ण बात और बता दें कि उन्होंने अपने जिस "आशीर्वाद" नामक बंगले में आखिरी सांस ली वह उनके लिए बेहद भाग्यशाली था। अपने स्टारडम का स्वर्णिम दौर काका ने इसी बंगले में एन्जॉय किया। बांद्रा के कार्टर रोड स्थित यह बंगला एक जमाने में अभिनेता राजेन्द्र कुमार ने केवल साठ हजार रूपए में खरीदा था। यह रकम पाने के लिए राजेन्द्र कुमार ने बीआर चोपडा की तीन फिल्मों में काम करने का वादा देकर बतौर अग्रिम पारिश्रमिक प्राप्त किया था। उन दिनों यह बहुत बडी रकम मानी जाती थी। राजेन्द्र कुमार ने इस बंगले का नाम "डिंपल" रखा था। बाद में राजेन्द्र कुमार अपने पाली हिल स्थित नए बंगले में चले गए और इस बंगले को राजेश खन्ना ने 32 लाख रूपए में खरीद लिया। अब इस बंगले को "राजेश खन्ना म्यूजियम" में बदलने की तैयारी चल रही है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer