राजीव शुक्ला उतरे शाहरूख के बचाव में

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
राजीव शुक्ला उतरे शाहरूख के बचाव में
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान फिर विवादों में हैं। मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मैच के बाद शाहरूख पर नशे की हालत में एमसीए के पदाधिकारियों से गली गलौत करने व सुरक्षा कर्मियों से मारपीट का आरोप लगा है। इतनी बडी घटना के बावजूद बीसीसीआई ने शाहरूख के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।

बीसीसीआई के सचिव और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि किसी के आरोप लगाने पर शाहरूख खान के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा सकती। वे शाहरूख खान से मामले के बारे में जानकारी लेंगे। एमसीए के पदाधिकारियों और आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करेंगे। शाहरूख के वानखेडे स्टेडियम में घुसने पर पाबंदी के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है। गौरतलब है कि राजीव शुक्ला शाहरूख खान के अच्छे मित्र हैं।

कुछ साल पहले जब शाहरूख खान को अमरीकी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था तब उन्होंने राजीव शुक्ला को फोन कर मदद मांगी थी। राजीव शुक्ला ने शाहरूख की मदद भी की थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer