राजस्थान रॉयल्स का 3 दिवसीय शिविर शुरू हुआ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Feb, 2018

राजस्थान रॉयल्स का 3 दिवसीय शिविर शुरू हुआ
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल भारतीय क्रिकेट खिलाडिय़ों ने मुंबई में क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) के बर्नबू स्टेडियम में तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत कर दी है।

सूचना के अनुसार, राजस्थान टीम में सात भारतीय खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी जूबिन बारुचा के मार्गदर्शन में शिविर में अभ्यास कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी इस शिविर में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कौशल के प्रशिक्षण हेतु अभ्यास मैच खेलेंगे। भारत के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने युवा खिलाडिय़ों को कुछ सुझाव दिए। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के कार्यकारी चेयरमैन रणजीत बारठाकुर ने रहाणे के साथ योजना पर चर्चा की।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की शुरुआत से पहले राजस्थान की टीम इस प्रकार के तीन अन्य शिविरों का आयोजन करेगी।

राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना ने आईएएनएस को बताया कि उनकी टीम दो साल बाद आईपीएल खेलने के लिए काफी उत्साहित है।

राजीव ने कहा, ‘‘हम वादा करते हैं कि हम अपनी खोई पहचान वापस हासिल करेंगे और उस उत्साह को भी वापस लाएंगे, जिससे पिछले चार वर्षों तक यह शहर वंचित रहा है।’’
(आईएएनएस)

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer