रहाणे ने दिलाई राजस्थान को रॉयल जीत

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
रहाणे ने दिलाई राजस्थान को रॉयल जीत
जयपुर। युवा बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे शुक्रवार को मात्र दो रन से आईपीएल का पहला शतक जमाने से चूक गए लेकिन उनकी बेशकीमती पारी और केवोन कूपर के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान रॉयल्स ने यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से शिकस्त दी। सवाई मानसिंह स्टेडियम का विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल था और रहाणे ने इसका पूरा फायदा उठाकर 66 गेंद पर 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 98 रन की जबर्दस्त पारी खेली, जिसके लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" पुरस्कार मिला। उन्होंने कप्तान राहुल द्रवि़ड (28) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन और ब्रैड हॉज (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की जिससे राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 191 रन बनाए। कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (18 गेंद पर 27 रन) ने किंग्स इलेवन को तेज शुरूआत दी जबकि बाद में मनदीप सिंह ने 34 रन की पारी खेली लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण पंजाब की टीम नौ विकेट पर 160 रन ही बना पाई। आईपीएल में पहला मैच खेल रहे कैरेबियाई क्रिकेटर कूपर ने 25 रन देकर चार विकेट लेने के अलावा दो बेहतरीन कैच भी लिए। रहाणे शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गए। उन्होंने शुरू में विशेषरूप से प्रवीण कुमार को निशाने पर रखा जिनके एक ओवर में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार चौके लगाए। इससे पहले उन्होंने जेम्स फाकनर की लगातार दो गेंद को सीमा रेखा पार पहुंचाया था। द्रवि़ड तीन चौके जमाने के बाद हरमीत सिंह की गेंद पर कैच देकर पैवेलियन लौटे। पीयूष चावला ने नए बल्लेबाज अशोक मनेरिया को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया लेकिन रहाणे के प्रयास से राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 13वें ओवर में 100 रन के पार पहुंच गया। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने वलथाटी के अगले ओवर में गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का ज़डकर ट्वेंटी-20 में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर (62) को पार किया और फिर अगली गेंद पर चौका लगाया। रहाणो ने चावला की लगातार तीन गेंदों को क़डा सबक सिखाकर सीमा रेखा के दर्शन कराए। हॉज ने फाकनर के अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाया लेकिन अगली गेंद धीमी थी जिस पर वह चूक गए और बोल्ड होकर डगआउट में पहुंचे। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रन से हराया
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer