राजस्थान में गांधी जयंती पर पान मसाला पर प्रतिबंध लागू

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2019

राजस्थान में गांधी जयंती पर पान मसाला पर प्रतिबंध लागू
जयपुर। राजस्थान सरकार ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य में मैग्नीशियम कार्बोनेट, निकोटीन और तम्बाकू मिश्रित पान मसाला के साथ-साथ फ्लेवर्ड सुपारी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। राज्य के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार उठाया गया है।

राज्य के सभी खाद्य सुरक्षा कार्यालयों को ऐसे उत्पादों की बिक्री, वितरण और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दे दिया गया है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार के बाद राजस्थान तीसरा राज्य बन गया है, जहा ऐसे उत्पादों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इससे पहले मई में राजस्थान सरकार ने राज्य में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया था।
(आईएएनएस)

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Mixed Bag

Ifairer