30 सितंबर तक रेलयात्री भाडा-मालभाडा पर सेवा कर नहीं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
30 सितंबर तक रेलयात्री भाडा-मालभाडा पर सेवा कर नहीं
नई दिल्ली। रेलयात्री भाडे और माल भाडे पर सेवाकर लगाए जाने के प्रस्ताव तीन महीने तक स्थगित कर दिया गया है। अब प्रथम श्रेणी अथव वातानुकूलित डिब्बों में यात्रा करने के किराए और माल भाडे में कोई वृद्धि नहीं होगी। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि केन्द्र सरकार ने जनहित में रेलवे के प्रथम श्रेणी, वातानुकूलित डिब्बों में सफर करने के किराए और माल भाडे को प्रस्तावति सेवाकर से मुक्त रखा जाए। यह छूट आगामी 30 सितंबर 2012 तक प्रभावी रहेगी। रेल मंत्री मुकुल राय ने इस संबंध में गत शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था जो वर्तमान में वित्त मंत्रालय का कामकाज भी संभाले हुए है। उनका कहना था कि रेलवे का प्राथमिक उद्देश्य सामाजिक दायित्व निभाते हुए समग्र विकास करना है। वह मुनाफा कमाने का काम नहीं करती है। पत्र में रेलमंत्री ने कहा कि ज्यादातर यात्री रेल से ही सफर करना बेहतर समझते है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer