त्रिशूर में मछुआरों से बोले राहुल, आपसे आपकी "मां" छीनना चाहती है मोदी सरकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 May, 2015

त्रिशूर में मछुआरों से बोले राहुल, आपसे आपकी
नई दिल्ली। केरल के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर करारा प्रहार किया है। राहुल ने मछुआरों से कहा कि मोदी सरकार आपकी "मां" छीनना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा कि जमीन किसानों की मां है और समुद्र मछुआरों के लिए मां की तरह है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों से जमीन और मछुआरों से समंदर छीन रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार इसे छीनकर औरों को देना चाहती है। राहुल गांधी ने संसद में दिया अपना भाषण एक बार फिर दोहराते हुए कहा, "पहले मैं समझता था कि चोर आधी रात को खिडकियों से चुपके से दाखिल होते है, पर अब मैंने जाना कि वे दिन के उजाले में सूट-बूट पहनकर आते हैं।" बहरहाल, राहुल ने मछुआरों की जीवनशैली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें मछली वाला भोजन शानदार लगा, वे दोबारा त्रिशूर आना चाहेंगे।

Mixed Bag

Ifairer