फुस्स बम है, शेरो शायरी वाला बजट है ये- राहुल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2017

फुस्स बम है, शेरो शायरी वाला बजट है ये- राहुल
नई दिल्ली। आम बजट को लेकर सरकार और उसके मंत्री भले ही अपनी पीठ थपथपा रहे हों, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष को ये बजट नहीं भाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि आम बजट में दूरदर्शिता की कमी साफ दिखाई दे रही है और यह एक फुस्स बम है।
उन्होंने कहा कि हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उसकी जगह हमें एक फुस्स बम मिला है। बजट में दूरदर्शिता की कमी है। राजनीतिक वित्त पोषण में पारदर्शिता लाने के लिए किसी भी कदम का हम समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह शेरो-शायरी का बजट था. इसमें किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं है।
आपको बता दें कि जेटली ने बजट के दौरान शायरी पढ़ी थी- नई दुनिया है, नया दौर है, नई है उमंग, कुछ हैं पहले के तरीके तो कुछ हैं आज के रंग-ढंग, रोशनी आकर अंधेरे से जो टकराई, कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग।
उन्होंने एक और शायरी पढ़ी- जो बात नई है, उसे अपनाइए आप। डरते हैं क्यों नई राह पर चलने से, हम आगे आगे चलते हैं, आइए।

# क्या सचमुच लगती है नजर !

# बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

# 5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Mixed Bag

Ifairer