रहाणे को आगे की सीरीज में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखानी होगी : कैफ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 Dec, 2020

रहाणे को आगे की सीरीज में अपनी नेतृत्व क्षमता दिखानी होगी : कैफ
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में भारत की कप्तानी करने जा रहे अजिंक्य रहाणे को अपनी नेतृत्व क्षमता को साबित करना होगा और टीम को बाहरी दुनिया से दूर रख कर वापसी करनी होगी। कैफ ने ट्वीट किया, फोन बंद कर दीजिए, बाहरी आवाज को खत्म कर दीजिए, एक टीम के तौर पर साथ रहें और आगे की तरफ देखें, भारत के लिए बाहर निकलने का यही एक रास्ता है। रहाणे को टीम को एक साथ लाने की जरूरत है और आगे अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है।

भारत को एडिलेड टेस्ट में आस्ट्रेलिया के हाथों आठ विकेट की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। हार से ज्यादा शर्मनाक बात यह रही थी कि मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम दूसरी पारी में महज 36 रनों पर ही ढेर हो गया था।

इस मैच के बाद कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट रहे हैं और इसलिए बाकी के बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।

दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। (आईएएनएस)

आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


Mixed Bag

Ifairer