औरेंज कैप के लिए रहाणे-सहवाग में होड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
औरेंज कैप के लिए रहाणे-सहवाग में होड
नई दिल्ली। आईपीएल के नए स्टार राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्या रहाणे और दिल्ली डेयरडेविल्स के दबंग कप्तान वीरेन्द्र सहवाग के बीच टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण में शीर्ष स्कोरर के लिए औरेंज कैप हासिल करने को लेकर जबरदस्त होड चल रही है।

दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए दो मुकाबलों में यह होड और गर्मा गई। रहाणे इस समय दस मैचों में 57.25 के औसत और 138.36 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं।

सहवाग उनसे सिर्फ 13 रन पीछे हैं। सहवाग ने दस मैचों में 49.44 के औसत और 163.60 के स्ट्राइक रेट से 445 रन बना लिए हैं। रहाणे ने जहां एक शतक और दो अर्द्धशतक बनाए हैं वहीं सहवाग लगातार पांच अर्द्धशतक ठोक कर न केवल आईपीएल बल्कि ट्वंटी-20 का नया विश्व रिकार्ड बना चुके हैं।

रहाणे के बल्ले से 60 चौके और दस छक्के निकले हैं जबकि सहवाग ने 51 चौके और 17 छक्के ठोके हैं। दोनों एक-एक बार शून्य पर आउट हुए हैं।

गत 29 अप्रैल को जब दिल्ली में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ तो पहले सहवाग ने रहाणे को पीछे छोडकर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के लिए औरेंजकैप हासिल कर ली लेकिन यह उनके पास लगभग एक घंटे ही रह पाई। सहवाग ने तब आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन ठोके थे लेकिन एक घंटे बाद ही रहाणे ने नाबाद 84 रन बनाकर उनसे यह कैप हथिया ली जिसके बाद रहाणे लगातार आगे बने हुए हैं।

मंगलवार को जयपुर में हुए मैच में रहाणे ने 42 रन बनाए थे जबकि सहवाग 73 रन बनाकर रहाणे के करीब पहुंच गए। दिल्ली ने राजस्थान से अपने ये दोनों मुकाबले जीते। रहाणे और सहवाग को छोडकर आईपीएल पांच में अन्य कोई बल्लेबाज 400 के आसपास नहीं पहुंच पाया है।

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर 365 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के क्रिस गेल 336 रन के साथ चौथे और चेन्नई सुपरकिंग्स के फाफ डू प्लेसिस 334 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। टूर्नामेंट में अभी लीग चरण में छह मैच खेले जाने बाकी हैं जिससे उम्मीद की जा रही है कि रहाणे और सहवाग एक आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बना देंगे।

2008 में पहले आईपीएल में शान मार्श ने 11 मैचों में 616 रन, 2009 में मैथ्यू हेडन ने 12 मैचों में 572 रन, 2010 में सचिन तेंदुलकर ने 15 मैचों में 618 रन और 2011 में क्रिस गेल ने 12 मैचों में 608 रन बनाए थे। रहाणे और सहवाग के बल्ले से यदि इसी तरह रन बरसते रहे तो ये पिछले सभी रिकार्ड टूट जाएंगे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer