रईस का डायलॉग, प्रभावित हुआ मोची

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2017

रईस का डायलॉग, प्रभावित हुआ मोची
शाहरुख ख्रान की आने फिल्म रईस ने एक आम आदमी का प्रेरित कर दिया। उसने बाकायदा फिल्म का वह संवाद बड़े बड़े अक्षरों में लिखकर अपने पास चस्पा भी कर दिया। दरअसल रईस के ट्रेलर में शाहरुख कहते हैं कि कोई धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता।

बस इसी से मुंबई के एक मोची श्याम बहादुर रोहीदास काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अपनी दुकान पर इस दमदार डायलॉग को प्रिंट कर टांग रखा है। श्याम यूपी, सुल्तानपुर के रहने वाले हैं ।

श्याम कहते हैं कि मेरे पिता एक फैक्ट्री में काम करते थे और फैक्ट्री के समय के बाद वह घर पर पार्ट टाइम मोची का काम करते थे। मैं मुंबई नौकरी की तलाश में आया था और तभी मैंने यहां मोची का काम सीखा। एक मोची का बेटा होने के बाद भी मैंने यह काम अपनी मेहनत के बल पर सीखा। श्याम बहादुर को उनका काम हमेशा संतोष देता है। वह कहते हैं कि मैंने बहुत मेहनत की और अब मेरी अपनी एक दुकान है। मैं अपना बॉस खुद हूं और यह फीलिंग में मुझे खुशी देती है। मेरे अंदर कहीं ना कहीं यह बात थी कि कोई काम छोटा नहीं होता और इसी बात ने मुझे हमेशा आगे बढऩे में मदद की।  

# तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज

# बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके

# जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer