सिंधु की नौकरी को मिली हरी झंडी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Jun, 2017

सिंधु की नौकरी को मिली हरी झंडी
अमरावती। आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रियो ओलम्पिक-2016 में रजत पदक जीतने वाली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु के ग्रुप-1 अधिकारी के तौर पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है।

अधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सिंधु को जल्द ही राजस्व प्रबंधन अधिकारी के पद का नियुक्ति पत्र मिलने वाला है।

पिछले महीने विधायिका ने सिंघु को सरकार में ग्रुप-1 के अधिकारी के तौर पर नियुक्त करने के लिए एक बिल पास कर दिया था।

लोक सेवा में किसी भी तरह की नियुक्ति के लिए व्यक्ति को एपीपीएससी, चयन समिति या रोजगार कार्यालय के माध्यम से जाना पड़ता है, लेकिन सिंधु की नियुक्ति के लिए सरकार ने अपने 1994 के नियम में बदलाव किया।

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में कहा था कि उनकी सरकार सिंधु को राज्य की खेल दूत के तौर पर नियुक्त करना चाहती है।

ओलम्पिक में मिली सफलता के बाद नायडू ने सिंधु को तीन करोड़ रुपये, अमरावती में रहने के लिए प्लॉट तथा ग्रुप-1 अधिकारी की नौकरी देने का वादा किया था।

सिंधु का जन्म हैदराबाद में हुआ था इसी कारण तेलंगाना सरकार ने भी उन्हें प्लॉट और पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

तेलंगाना ने भी सिंधु को नौकरी देने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन सिंधु ने आंध्र प्रदेश सरकार का प्रस्ताव स्वीकार किया।
(आईएएनएस)

आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप

पहने हों कछुआ अंगूठी तो नहीं होगी पैसों की तंगी...

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer