क्रेडिट कार्ड में लोगों की रूचि घटी, प्रीमियम कार्ड में बढी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
क्रेडिट कार्ड में लोगों की रूचि घटी, प्रीमियम कार्ड में बढी
नई दिल्ली। भारत में क्रेडिट कार्ड का क्रेज दिन ब दिन कम होता जा रहा है। 2011 में क्रेडिट कार्ड खरीदने वालों की संख्या में 21 फीसदी की कमी आई है। हालांकि प्रीमियम कार्ड होल्डर की संख्या में 29 फीसदी का इजाफा हुआ है।

एचएसबीसी क्रेडिट कार्ड मोनिटर सर्वे के मुताबिक प्लेटिनम कार्ड रखने वालों की संख्या में भारी बढोतरी हुई है। 2010 में 18 फीसदी लोगों के पास प्लेटिनम कार्ड था, 2011 में उनकी संख्या बढकर 29 फीसदी हो गई है। एचएसबीसी के भारत में प्रमुख मनीष सिन्हा ने बताया कि ज्यादातर बैंक पैसे वाले लोगों को ही कार्ड देने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जबकि पिछले साल कार्ड होल्डर की संख्या में 2 फीसदी प्वाइंट की गिरावट आई है।

सर्वे के मुताबिक अब लोग पर्स में ज्यादा कार्ड रखना पसंद नहीं करते। 2011 में एक कार्ड के जरिए ही काम चलाने वालों की संख्या में बढोतरी हुई है। 2011 में एक कार्ड रखने वालों की संख्या 90 फीसदी थी। फिलीपींस में ऎसे लोगों की 84 फीसदी और मलेशिया में 80 फीसदी थी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer