उत्पाद शुल्क बढ़ने से मार्च में वाहनों की बिक्री बढ़ी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
उत्पाद शुल्क बढ़ने से मार्च में वाहनों की बिक्री बढ़ी
नई दिल्ली/चेन्नई। सरकार के उत्पाद शुल्क बढ़ाने के फैसले के बाद वाहनों की कीमत बढ़ने से पहले मार्च में देश में वाहनों की बिक्री में उछाल दर्ज किया गया। डीजल कारों और नए मॉडलों की मांग में लगातार हो रही वृद्धि से भी कुल बिक्री का आंक़डा मजबूत रहा। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने 2012-13 के बजट में 1200 सीसी से कम क्षमता वाले पेट्रोल कारों तथा 1500 सीसी से कम क्षमता वाले डीजल कारों, जिनकी लम्बाई चार मीटर से अधिक हो, पर उत्पाद शुल्क 22 फीसदी से बढ़ाकर 24 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा। ह्युंडई मोटर इंडिया के विपणन तथा बिक्री निदेशक अरविंद सक्सेना ने कहा कि हम मार्च में अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, क्योंकि काफी लोग सम्भावित कीमत वृद्धि से बचना चाहते हैं। देश की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी की मार्च में बिक्री पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3.3 फीसदी अधिक 1,25,952 वाहनों की रही। पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कम्पनी ने 1,21,952 वाहन बेचे थे। कम्पनी ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बिक्री 2.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,12,724 वाहनों की रही। जबकि कम्पनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,10,424 वाहनों की बिक्री की थी। कम्पनी ने समीक्षाधीन अवधि में 14.7 फीसदी अधिक 13,228 वाहनों का निर्यात किया। जबकि मार्च 2011 में यह आंक़डा 11,528 वाहनों का था। देश की दूसरी ब़डी कार निर्माता कम्पनी ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की मार्च की बिक्री में 6.6 फीसदी वृद्धि हुई। हालांकि इसी अवधि में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में निर्यात में 15.26 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। आलोच्य अवधि में कम्पनी ने 59,229 वाहन (घरेलू बिक्री 39,122 वाहन और निर्यात 20,107 वाहन) बेचे। जबकि मार्च 2011 में कम्पनी ने 55,552 वाहन (घरेलू बिक्री 31,822 वाहन और निर्यात 23,730 वाहन) बेचे थे। टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री मार्च महीने में क्रमश: 20 फीसदी और 25 फीसदी रही। टाटा मोटर्स की निर्यात सहित कुल बिक्री 20 फीसदी वृद्धि के साथ 1,00,414 वाहनों की रही। मार्च 2011 में कम्पनी ने 83,363 वाहन बेचे थे। कारोबारी साल 2011-12 में टाटा मोटर्स ने पिछले कारोबारी साल के मुकाबले 13 फीसदी अधिक कुल 9,06,768 वाहन बेचे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्च में 25 फीसदी वृद्धि के साथ 47,001 वाहन बेचे। पिछले साल मार्च महीने में कम्पनी ने 37,522 वाहन बेचे थे। कम्पनी ने साथ ही कारोबारी साल 2011-12 में इससे पिछले कारोबारी साल से 28 फीसदी अधिक 4,83,246 वाहन बेचे। दुपहिया वाहनों में सर्वाधिक बिक्री हीरो मोटोकॉर्प ने की। कारोबारी साल 2011-12 में कम्पनी ने 62,35,205 वाहनों की रिकार्ड बिक्री की, जो पिछले कारोबारी साल में बिके वाहनों से 15.4 फीसदी अधिक है। मार्च महीने में कम्पनी ने 5,28,290 वाहन बेचे, जो पिछले साल की समान अवधि से 2.41 फीसदी अधिक है। टीवीएस मोटर की बिक्री मार्च महीने में कम रही। कम्पनी ने मार्च में 1,82,527 वाहन बेचे जो पिछले साल की समान अवधि से 4.47 फीसदी कम है। कम्पनी ने हालांकि कारोबारी साल 2011-12 में पिछले कारोबारी साल की तुलना में सात फीसदी अधिक 21,98,142 वाहन बेचे। सुजुकी मोटरसाइकिल ने मार्च में पिछले साल मार्च के आंक़डे की तुलना में 25.5 फीसदी अधिक 35,158 वाहन बेचे। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मार्च महीने में 2,20,487 वाहन बेचे, जो पिछले साल मार्च महीने की बिक्री से 50 फीसदी अधिक है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer