राष्ट्रपति चुनाव : सियासी गर्माहट तेज, यूपीए-एनडीए की बैठक आज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
राष्ट्रपति चुनाव : सियासी गर्माहट तेज, यूपीए-एनडीए की बैठक आज
नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनावों ने देश में नए सिरे से सियासी गर्माहट भर दी है। जिसको लेकर आज दो अहम बैठक होने जा रही है। पहली बैठक दोपहर 11 बजे से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीवाद तय करने के लिए एनडीए की होगी एवं दूसरी बैठक शाम चार बजे यूपीए की होगी। जिसमें यूपीए के ओर से वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की औपचारिक नाम की घोषणा हो सकती है।
उधर, अपने रूख को कडा करते हुए यूपीए के अहम सहयोगी ममता बनर्जी ने गुरूवार को कहा कि अगर कांग्रेस वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी या उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाती है तो वह एपीजे अब्दुल कलाम को उम्मीदवार बनाकर यह चुनाव "लडेगी"। इसके साथ ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस ममता बनर्जी ने कहा, वह अपने आप संप्रग नहीं छोडेगी और न ही सरकार गिराएगी। आज यूपीए की होने वाली बैठक में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ममता को न्यौता नहीं भेजा है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer