28 को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे प्रणब

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
28 को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करेंगे प्रणब
नई दिल्ली। प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी। यह बैठक प्रणब के सम्मान में आयोजित की गयी थी। कार्यकारी के सदस्य के रूप में उन्होंने अंतिम बार कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वे कल वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे उसके बाद वे कांग्रेस कार्यसमिति से इस्तीफा देंगे। उन्होंने बताया कि वे 28 तारीख को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन करेंगे। कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी की कमी खलेगी, वहीं सोनिया ने उनकी काबिलियत की तारीफ की और उन्हें राष्ट्रपति पद का बेहद काबिल उम्मीदवार बताया। इस अवसर पर प्रणब मुखर्जी बेहद भावुक हो गये। देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में तय माने जा रहे प्रणब मुखर्जी कांग्रेस की बैठक में कार्यकारी के सदस्य के रूप में अंतिम बार हिस्सा लिया। कांग्रेस ने आज ही प्रणब मुखर्जी को औपचारिक रूप से विदाई देने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की विशेष बैठक बुलाई है। इसमें भाग लेने के लिए प्रणब दा कोलकाता से सुबह ही वापस आ गए।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer