दिल्ली वालों को बिजली का झटका

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दिल्ली वालों को बिजली का झटका
नई दिल्ली। जबर्दस्त महंगाई व मुद्रास्फीति की मार झेल रहे दिल्लीवासियों को अब बिजली ने जबरदस्त झटका दिया है। दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग (डीईआरसी) ने वर्ष 2012-13 के लिए नई बिजली दरें घोषित कर दी हैं। ये दरें पहली जुलाई से लागू हो जाएंगी। घरेलू उपभोक्ताओं को अब प्रति यूनिट 24.15 पर्सेट अधिक राशि चुकानी होगी। इतना ही नहीं कुल बिल का आठ फीसद सरचार्ज के रूप में अतिरिक्त चुकाना होगा। इस तरह उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले 26 फीसद अधिक जेब ढीली करनी होगी। एनडीएमसी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सरचार्ज से मुक्त रखा गया है, जबकि शेष अन्य तीन बिजली कंपनियों के क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सरचार्ज देना होगा। सभी श्रेणियों के लिए बिजली दर में औसत वृद्धि 20.87 पर्सेट की गई है। इसके साथ ही फिक्स चार्जेज में भी वृद्धि की गई है। डीईआरसी अध्यक्ष पीडी सुधाकर ने मंगलवार शाम अपने कार्यालय में वर्ष 2012- 13 के लिए बिजली दरों की घोषणा की। गौरतलब है कि पिछली बार अगस्त माह में बिजली दरों में 22 फीसद का इजाफा किया गया था। उसके बाद फरवरी और मई माह में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर दो बार बिजली दरें बढ़ाई गई थीं। इनमें बीएसईएस यमुना पावर के क्षेत्र में सात फीसद, बीएसईएस राजधानी के क्षेत्र में छह फीसद और टाटा पावर के क्षेत्र में चार फीसद फ्यूल सरचार्ज लगाया गया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer