अफगानिस्तान: स्कूली बालिकाओं को दिया पानी में जहर, 100 छात्राएं बीमार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Apr, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
अफगानिस्तान: स्कूली बालिकाओं को दिया पानी में जहर, 100 छात्राएं बीमार
अफगानिस्तान। एक बालिका विद्यायल में बालिकाओं को पानी में जहर देने की बात सामने आई है। अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्वी तखार प्रांत के रूस्ताक कस्बे की बालिका हाई विद्यालय में सौ से अधिक छात्राएं पानी पीने के बाद बीमार पड गई। बताया जा हा है कि पानी में जहर लडकियों की शिक्षा का विरोध करने वाले लोगों ने मिलाया है। इस घटना के पीछे कुछ कट्टरपंथिों का हाथ बताया जा रहा है। ये उन कट्टरपंथियों का काम बताया जा रहा है जो लडकियों के स्कूल जाने का विरोध करते हैं। बीमार पडी लडकियों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। कुछ ल़डकियां अभी भी अस्पताल में हैं और कुछ को छुटि्ट मिल गई है। गौरतलब है कि पहले देश में लडकियों के सकूल जाने पर पाबंदी थी। ज्ञातव्य है कि पिछले साल भी इसी प्रकार के मामले में देशभर में सैंक़डों छात्राओं को संदिग्ध गैस हमले या विषाक्त पानी पीने के बाद बीमार पडने पर अस्पतालों में भर्ती कराना प़डा था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer