सुब्रत रॉय की टेनिस विवाद में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सुब्रत रॉय की टेनिस विवाद में पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
लखनऊ। सहारा इंडिया परिवार के प्रवंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सुब्रत रॉय ने शनिवार को कहा कि अहं के टकराव और गंदी राजनीति ने भारत की लंदन ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीदों को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने टेनिस में भारत के ओलंपिक मेडल जीतने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय टेनिस संघ की विवादास्पद चयन प्रçRया में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है। सहाराश्री ने टेनिस स्टार लिएंडर पेस का समर्थन किया और बयान जारी कर कहा, "भारत के कुछ गैर जिम्मेदार व्यक्तियों की गंदी राजनीति से ओलंपिक में पदक जीतने की संभावना खत्म हो गई है।" उन्होंने कहा,"मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वे देश और लिएंडर पेस के लिए न्याय करें तथा ऎसे लोगों को सजा दें जो राष्ट्र विरोधी हैं।" उन्होंने भारत की लंदन ओलंपिक 2012 में एक विजेता टीम में लिएंडर पेस के महत्व को रेखांकित किया और भारत के इस सर्वकालिक महान खिल़ाडी के देश के लिए योगदान को दोहराया। उन्होंने चयनकर्ताओं को याद दिलाया कि पेस टेनिस में भारत के एकमात्र ओलंपिक पदक विजेता हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 16 सालों से चले आ रहे पदकों के सूखे को 1996 में अटलांटा में टेनिस की एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीत कर खत्म किया। वह एक दर्जन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने डेविस कप में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं और यह सर्वविदित है कि वह भारतीय टेनिस इतिहास के सर्वश्रेष्ठ डेविस कप खिल़ाडी हैं। इन उपलब्धियों के बावजूद वह अहं, गंदी राजनीति व अवांछित राजनीतिक हस्तक्षेप की बलि चढ़ रहे हैं। सहाराश्री ने कहा कि लिएंडर पेस सीधे और स्वत: ओलंपिक के लिए `ालीफाई करने वाले खिल़ाडी के मापदंडों पर खरे उतरने वाले एकमात्र टेनिस खिल़ाडी हैं। ओलंपिक टेनिस में सीधे `ालीफाई करने के लिए एक खिल़ाडी की विश्व रैंकिंग 11जून 2012 को पहले दस में होनी चाहिए थी। इस तारीख तक सभी खिलाç़डयों के रैंकिंग अंकों की `ालीफाई करने के लिए गणना की जानी थी। इस मापदंड के मुताबिक लिएंडर पेस स्पष्ट रूप से व स्वत: लंदन ओलंपिक के लिए `ालीफाई करते हैं क्योंकि विश्व में उनकी रैंकिंग नंबर सात पर है। इसके साथ उनके पास लंदन गेम्स में अपना साथी चुनने का भी अधिकार है। उन्होंने कहा कि गेम्स में `ालीफाई करने का दूसरा तरीका टीम के आधार पर चुने जाने का है। टीम में चुने जाने के लिए दो खिलाç़डयों की विश्व में संयुक्त रैंकिंग 50 से कम होनी चाहिए। 11 जून को भारतीय खिल़ाडी रोहन बोपन्ना की बारहवीं और महेश भूपति की तेरहवीं विश्व रैंकिंग थी। ऎसे में यदि वे साथ खेलते हैं तभी `ालीफाई करने दावेदार हो सकते हैं। यहां यह समझना होगा कि लिएंडर पेस युगल टीम के तौर पर महेश या रोहन के साथ खेलते हैं तब इनमें से एक को ओलंपिक से बाहर रहना होगा क्योंकि वह विश्व की टॉप 10 रैकिंग में नहीं है और उसे स्वत: मिलने वाली एंट्री घोषित मानकों के मुताबिक नहीं उपलब्ध होगी। इसके अलावा भारत में ऎसा कोई खिल़ाडी नहीं है जो महेश या रोहन के साथ टीम बना सके और जिसकी रैंकिंग विश्व में 25 या 30 से नीचे हो। कुल मिलाकर रोहन बोपन्ना और महेश भूपति लंदन ओलंपिक में तभी हिस्सा ले सकते हैं जब वे दोनों साथ खेलें। यहां एआईटीए और खेल मंत्रालय ने देश हित कमतर कर व्यक्तिगत लाभ का समर्थन किया। सहाराश्री ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने की सर्वाधिक संभावनाओं देश का ध्यान खींचते हुए कहा कि लिएंडर पेस युगल स्पर्धा में बोपन्ना या महेश भूपति के साथ खेल सकते हैं। वहीं मिक्स्ड डबल्स में पेस और सानिया मिर्जा की टीम उपयुक्त होगी, क्योंकि लिएंडर पेस मिक्स्ड डबल्स में भी उच्च रैंकिंग के खिल़ाडी हैं। देशवासियों के सामने सहाराश्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय टेनिस संघ ने लिएंडर के साथ बुरा बर्ताव किया लेकिन देश ऎसा नहीं करेगा। उनके मित्र, प्रशंसक और लाखों भारतीय यह सुनिश्चित करेंगे कि पेस को उनका हक मिले और वे अपने प्रिय देश का ओलंपिक गेम्स में प्रतिनिधित्व कर सकें। इस बार गेम्स में उनका हिस्सा लेना लगातार छठी बार होगा जो कि विश्व के गिने-चुने खिलाç़डयों की ही उपलब्धि है और भारत की ओर से वह पहले ऎसे खिल़ाडी होंगे। यहां भारतीय ओलंपिक संघ को अपनी भूमिका अदा करते हुए लंदन ओलंपिक 2012 से पहले बुरे राजनीतिक प्रयासों को अपना सिर उठाने से रोकना होगा। सहाराश्री ने एआईटीए और खेल मंत्रालय से सवाल किया कि क्यों वे ओलंपिक में मेडल जीतने की सबसे बेहतर संभावना के खिलाफ काम करे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसका जवाब ये संस्थाएं नहीं देतीं तो देश इन्हें ही दोषी ठहराएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि हम भारतीय नागरिक जवाब का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने हर जिम्मेदार, समर्थ, देश प्रेमी,और खेल प्रेमी पत्रकारों से गुजारिश की वे इस मुद्दे को राष्ट्र हित में उठाएं कि आखिर क्यों ऎसा फैसला किया गया जिससे ओलंपिक में पदक जीतने का सबसे बेहतर दांव खत्म हो जाए। मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि वे देश और लिएंडर पेस के लिए न्याय करें और उन लोगों को सजा दें जो राष्ट्र विरोधी हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer