प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट विस्तार के बाद फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को देश में इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11:45 बजे से शुरू हुई। इस बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए टॉस्क फोर्स के अफसर भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देश में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में अफसरों ने प्रधानमंत्री के सामने ऑक्सीजन की व्यवस्था पर प्रेजेंटेशन भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की चुनौती से लगातार अलर्ट रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भले ही वर्तमान में कोरोना पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हमें लापरवाह नहीं होना है। देश के किसी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए। (आईएएनएस)

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

गुलाबजल इतने लाभ जानकर, दंग रह जाएंगे आप...


Mixed Bag

Ifairer