कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Feb, 2023

कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने कर्नाटक पहुंचे पीएम मोदी
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बेंगलुरु पहुंचे, जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और राज्य भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कटील ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी बेंगलुरु में एचएएल हवाईअड्डे पर एक विशेष विमान से पहुंचे और एक विशेष हेलीकॉप्टर में भारत ऊर्जा सप्ताह का उद्घाटन करने के लिए शहर के बाहरी इलाके में बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र का दौरा किया।

प्रधानमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे पर तुमकुरु के गुब्बी तालुक में एचएएल हेलीकॉप्टर फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे। 615 एकड़ भूमि में फैली इस निर्माण सुविधा को भारत में लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टरों और भारतीय मल्टीरोल हेलीकॉप्टरों की सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा के रूप में जाना जाता है।
वह एचएएल की मैन्युफैक्च रिंग फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विनिर्माण इकाई की आधारशिला मोदी ने 2016 में रखी थी।
प्रधानमंत्री चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक कॉरिडोर पर एक औद्योगिक नोड तुमकुरु औद्योगिक टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे। इस परियोजना का लक्ष्य 90,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करना है। यह 1,722 एकड़ में फैला हुआ है और 1,701 करोड़ रुपये की लागत से कार्यान्वित किया जा रहा है।
बाद में, मोदी जल जीवन मिशन के तहत तिप्टुर तालुक और चिक्कानायकनहल्ली तालुक में बहु-ग्राम जल आपूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जो क्रमश: 435 करोड़ रुपये और 115 करोड़ रुपये की लागत से हेमवती नदी से 1.86 लाख लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री के कर्नाटक के दो और दौरे करने की संभावना है। 27 फरवरी को शिवमोग्गा हवाईअड्डे का उद्घाटन करने के लिए उनकी यात्रा की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
मोदी 13 से 17 फरवरी के बीच होने वाले एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के लिए भी बेंगलुरु जाएंगे।
भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री राज्य और केंद्र में डबल इंजन सरकार के विकास और योगदान पर प्रकाश डालेंगे।-आईएएनएस

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!

तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Mixed Bag

  • Malpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफMalpua Recipe: घर पर बनाएं हलवाई जैसा मालपुआ, खाने के बाद मेहमान भी करेंगे तारीफ
    आज के समय में ज्यादातर लोग खाने-पीने के शौकीन है जिन्हें चटपटा मीठा हर तरह का खाना पसंद है। आज हम आपको भी शादी करेंगे एक स्वीट डिश के बारे में बताएंगे जो लोगों को बेहद पसंद आती है केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस डिश को बहुत पसंद किया जाता है। खाना खाने के बाद व्यक्ति मीठा जरूर खाता है और मालपुआ खाने के बाद आप मेहमानों को परोस सकती हैं। मालपुआ एक राजस्थानी डिश है लेकिन आज भी इसका चलन पूरे भारत में है घर आए मेहमान भी इसे चटकारे लेकर कहते हैं इसके अलावा मालपुआ हर एक खुशी भरे त्यौहार में बनाया जाता है। इतना ही नहीं मालपुआ बनाने में थोड़ी मेहनत जरूर लगती है लेकिन हमारे बताए गए तरीके से आप आसानी से घर पर ही कम समय में बना सकते हैं।...
  • Relationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराबRelationship Tips: अपनी पहली डेट में बिल्कुल ना करें ये गलतियां, पार्टनर के सामने इंप्रेशन होगा खराब
    अगर आपको भी अपनी कॉलेज की क्रश से प्यार हो गया है और आप उनके साथ अपनी पहली डेट अरेंज कर रहे हैं, तो आपको बहुत सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए।...
  • Rabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठासRabdi Kheer Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं रबड़ी से बनी खीर, रिश्ते में हमेशा रहेगी मिठास
    त्योहार हर किसी के लिए बेहद खास होता है इस दिन मिठाइयां नमकीन मेहमानों को परोसा जाता......
  • Beauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचाBeauty Tips: पार्लर में ना करें फिजूल खर्ची, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीज मिलेगी ग्लोइंग त्वचा
    हर महिला चाहती है कि वह बेहद खूबसूरत दिखें इसके लिए मैन मार्केट से कई तरह के महंगे महंगे प्रोडक्ट अपनी खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करती हैं लेकिन यह केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे चेहरे पर नुकसान देते हैं। आप जितना हो सके घरेलू तरीके से अपनी त्वचा का ध्यान रखिए चेहरे के लिए बेसन काफी फायदेमंद होता है अगर आप साफ सुथरा बेदाग चेहरा पाना चाहती है तो इसके लिए आपको पार्लर जाकर फिजूल खर्च करने की जरूरत नहीं है। बेसन के इस्तेमाल से चेहरे पर दाग धब्बे टैनिंग जैसी चीज दूर रहती हैं इस तरह से आपका चेहरा ग्लो भी करता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं।...

Ifairer