1.74 करो़ड डॉलर में बिका पिंक डायमंड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
1.74 करो़ड डॉलर में बिका पिंक डायमंड
हांगकांग। एक दुर्लभ पिंक डायमंड 1.74 करोड डॉलर में बिका है। यह पढकर कहीं हैरान तो नहीं हो गए। यह बिल्कुल सच है और ऎसा हुआ है हांगकांग में। यहां नीलामी के दौरान एक गुलाबी हीरा 1.74 करोड डॉलर में बिका। कहा जा रहा है कि यह अब तक बेचे गए हीरों में से यह सबसे बडा हीरा है।

हालांकि हीरे को जिस व्यक्ति ने खरीदा उसका खुलासा नहीं हुआ। अज्ञात व्यक्ति ने टेलीफान के जरिए हीरे की बोली लगाई। मार्टियन पिंक डायमंड बहुत ही दुर्लभ हीरा है। यह हीरा 12 कैरेट का है। इसे वर्ष 1976 में अमरीकी ज्वैलर हैरी विंस्टन ने बेचा था। वहीं जिस व्यक्ति ने अब इस हीरे को खरीदा है वो इसे हांगकांग में ही बेचना चाहते हैं। गौरतलब है कि दुनिया का सबसे मशहूर गुलाबी हीरा क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के पास है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer