कम होगी पेट्रोल की कीमतें, डीजल में आएगा उबाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
कम होगी पेट्रोल की कीमतें, डीजल में आएगा उबाल
नई दिल्ली। तेल कम्पनियों द्वारा एक बार फिर से पेट्रोल की कीमतों में कमी करने के संकेत मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि कम्पनियों 2 रूपये प्रति लीटर की कमी कर सकती हैं। अगर ऎसा होता है तो यह दूसरी बार होगा जब हाल ही में पेट्रोल की कीमतों में की गई को वापस लिया जा रहा है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से यह कटौती संभव है। अगर ऎसा होता है तो यह इस महीने में दूसरी दफा होगा जब पेट्रोल की कीमतें घट जाएंगी। इससे सरकार के पास डीजल की कीमतों में बढोतरी का मौका होगा। पिछले हफ्ते तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 7.54 रूपये की जबरदस्त बढोतरी की थी जिसे राजनीतिक विरोध का सामना करना पडा था। औसत अंतराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखते हुए तेल विपणन कंपनियां 15 दिन में एक बार पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं।

उद्योग के एक अधिकारी ने बताया,2 जून को जब दाम घटाए गए थे तो अंतराष्ट्रीय औसत कीमत प्रति बैरल 115.81 डॉलर थी जबकि जिस पखवाडे में दाम 6.28 रूपये कर को छोडकर प्र्रति लीटर तक बढाए गए थे तब भाव 124.42 डॉलर प्रति बैरल था। इस पखवाडे के लिए कीमत घटकर 107.99 डॉलर प्रति बैरल रह गई है। यही कारण है कि रूपये में कमजोरी के बाद भी कंपनियंा 2 रूपये प्रति लीटर तक दाम घटा सकती हैं। कच्चो तेल में भी गिरावट का दौर है। सोमवार को ब्रेंट 100 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। कू्रड का भारतीय बाजार फिल्हाल 96.24 डॉलर पर है। पिछले महीने पेट्रोल की कीमत में 12 फीसदी की बढोतरी की वजह से लोगों के नाराजगी झेल चुकी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन संप्रग सरकार डीजल,केरोसिन और रसोई गैस के दाम नहीं बढा पाई थी। इन उत्पादों के दाम अçाखरी बार पिछले साल जून में बढाए गए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer