पेट्रोल पंप मालिकों ने हडताल की धमकी दी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पेट्रोल पंप मालिकों ने हडताल की धमकी दी
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावनाओं को देखते हुए पेट्रोल पंप मालिकों ने सरकार को हडताल की धमकी दी है। पंप मालिकों ने कहा है कि सरकार बिना मार्जिन बढ़ाए तेल कीमतों में बढोतरी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो हम ह़डताल पर चले जाएंगे। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि ह़डताल के दौरान न तो हम तेल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। 31 मार्च से पेट्रोल की कीमतों में संभावित बढ़ोतरी होने वाली है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया पेट्रोलियम ट्रेडर्स (एफएआईपीटी) के महासचिव अजय बंसल ने कहा, सभी 40 हजार पेट्रोल पंप मालिक अपनी मांगों के समर्थन में देश भर में 23 अप्रैल की आधी रात से आंदोलन करेंगे। इस दौरान हम न तो तेल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे। दरअसल, डीलर चाहते हैं कि पेट्रोलियम मंत्रालय उनकी कमिटी द्वारा दी गई सिफारिशों को पूरी तरह से लागू करे और पेट्रोल पर 16 पैसे और डीजल पर 60 पैसे मार्जिन बढ़ाए। भारत में पेट्रोल पंप डीलरों को प्रति लीटर पेट्रोल पर 1.49 रूपये और डीजल पर 91 पैसे का फिक्स्ड मार्जिन मिलता है। अगर प़डोसी मुल्कों की बात करें तो उन्हें इस मामले में अच्छा मार्जिन मिलता है। नेपाल में डीलरों को 3 फीसदी, पाकिस्तान में 4 फीसदी और श्रीलंका के डीलरों को 5 फीसदी का कमिशन मिलता है। आनंद ने कहा, जब-जब पेट्रोलियम पदाथोंü की कीमतों में बढ़ोतरी होती है तो हम पर दोहरी मार प़डती है। एक तरफ रख-रखाव में होने वाले नुकसान का खर्च बढ़ता है तो दूसरी तरफ खरीद कीमत भी बढ़ती है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer