परेरा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की तारीफ की

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Dec, 2017

परेरा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की तारीफ की
धर्मशाला। श्रीलंका के नए कप्तान थिसारा परेरा ने रविवार को भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैचों में अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की है।

श्रीलंका ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 112 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

उसके लिए सुरंगा लकमल ने चार विकेट लिए। नुवान प्रदीप को दो सफलता मिली। परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, अकिला धनंजय और सचिथा पाथिराना को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका ने इस मैच को सात विकेट से जीत लिया।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में परेरा ने कहा, ‘‘हमें हमारे गेंदबाजों को 200 फीसदी श्रेय देना होगा। उन्होंने हमारे लिए सभी कुछ सही किया। सही लाइन, लैंथ पर गेंद डाली। अनुशासन में रहकर गेंदबाजी की। हमारी जीत का राज यही रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लकमल ने टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब वह इसे आगे ले जा रहे हैं। वह इस समय हमारे नंबर-एक गेंदबाज हैं।’’

श्रीलंका के कप्तान एचपीसीए स्टेडियम की विकेट को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने 49 रनों की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा की भी तारीफ की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनप्लेएबल विकेट है। हमने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हमने सोचा था कि इस विकेट पर 250-260 रन बनेंगे, लेकिन जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तभी हमें लगा कि हमें उन्हें 220 रनों तक ही रोकना होगा। मुझे उपुल की तारीफ करनी होगी। उन्होंने हमें सर्वश्रेष्ठ शुरुआत दी। वह हमारे इस समय सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज हैं।’’

परेरा ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, हमारे लिए सभी कुछ अच्छा रहा।’’

सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


Mixed Bag

Ifairer