लोग फिल्म के अनुभव को थियेटर से आगे बढक़र देखना चाहते हैं : राणा दग्गुबाती

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Dec, 2018

लोग फिल्म के अनुभव को थियेटर से आगे बढक़र देखना चाहते हैं : राणा दग्गुबाती
हैदराबाद। अभिनेता राणा दग्गुबाती का कहना है कि आज के समय में किसी फिल्म से फ्रेंचाइजी खड़ी करने का महत्व है। ‘बाहुबली’ पर आधारित कॉमिक और वीडियो गेम्स भी बन गईं हैं।

मीडिया और एंटरटेंमेंट एक्सपो इंडियाजॉय में बुधवार को राणा ने कहा, ‘‘आज फ्रेंचाइजी खड़ी करने का महत्व है। न केवल फिल्म ‘बाहुबली’ बल्कि माहिष्मति की पूरी दुनिया के इर्द गिर्द।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये किरदार लोगों के दिमाग में घर कर जाते हैं और वे अपने इन अनुभवों के सिनेमाघरों में बिताए कुछ घंटों से आगे बढक़र देखना चाहते हैं। निर्माता और कहानीकार होने के नाते हमें अपना मूल्य पहचानना चाहिए।’’

बयान के मुताबिक, उन्होंने भारतीय संस्कृति में निहित कहानी की क्षमता पर बल देते हुए कहा कि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर - पश्चिम और पूर्व दोनों में महत्व दिया जाता है।

राणा ने कहा, ‘‘भारत के पौराणिक किरदारों में बड़ी गहराई बड़ी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सामग्री को कैसे बना सकते हैं और इसे भारतीय दर्शकों के लिए कैसे प्रासंगिक बनाते हैं और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाते हैं।’’

(आईएएनएस)

लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत

5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...

सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!


Mixed Bag

Ifairer