सदन कार्यवाही 24 अप्रैल तक स्थगित

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
सदन कार्यवाही 24 अप्रैल तक स्थगित
नई दिल्ली। अलग तेलंगाना की मांग को लेकर लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को पांचवे दिन भी बाधित हो गई। टीआरएस, कांग्रेस और तेदेपा सदस्यों के भारी हंगामे के कारण एक बार के स्थगत के बाद लोकसभा की कार्यवाही 24 अप्रैल ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। शनिवार से 23 अप्रैल तक संसद के बजट सत्र का अवकाश है। शुRवार सुबह लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने का निर्देश दिया, टीआरएस के चंद्रशेखर राव और विजया शाति, तेलंगाना क्षेत्र के काग्रेस तथा तेदेपा सदस्य पृथक तेलंगाना राज्य के समर्थन में नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। सदस्य ने सरकार से नौ दिसंबर 2009 की प्रतिबद्धता को पूरा करने और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के वायदे पर अमल करने की माग की। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल की कार्यवाही चलाने का प्रयास किया और एक प्रश्न को भी लिया, लेकिन सदस्यों का शोर शराबा जारी रहा। इस बीच भाजपा सदस्य सरकार से इस मुद्दे का समाधान निकालने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए पहल करने की माग की। बहरहाल, अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थान पर लौटने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। दोपहर बारह बजे लोकसभा की कार्यवाही पुन: शुरू होने पर टीआरएस और तेलंगाना क्षेत्र के काग्रेस तथा तेदेपा सदस्य एक बार फिर अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गए और पृथक तेलंगाना राज्य के गठन की माग को लेकर नारे लगाने लगे। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने इसी हंगामें के बीच आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और फिर शून्यकाल की कार्यवाही शुरू करते हुए भाजपा के निशिकात दूबे को अपनी बात रखने को कहा। शोरशराबे के बीच ही दूबे ने उ़डीसा में अगवा हुए इटली के नागरिक और एक विधायक का मामला उठाया और कहा कि गृहमंत्री को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए। बीजद के भतृüहरि मेहताब ने कहा कि आध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के कुछ हिस्से माओवादी हिंसा से प्रभावित है। उन्होंने केंद्र सरकार से माग की कि वह संबंधित राज्य सरकारों से सçRय रूप से बातचीत करे, ताकि ऎसी घटना पर रोक लग सके। काग्रेस के संजय निरूपम ने मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र बीमा शक्ति नगर में रहने वाले लागों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए जीवन बीमा निगम से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने की माग की। इसी दल की अनु टंडन ने मदरसा शिक्षकों के वेतन बकाए का जल्द भुगतान किए जाने की माग की। हंगामा थमता न देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 24 अप्रैल ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer