पनामा लीक मामला:शरीफ की संपत्ति की जांच शुरू करेगी पाकिस्तानी टीम

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2017

पनामा लीक मामला:शरीफ की संपत्ति की जांच शुरू करेगी पाकिस्तानी टीम
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पनामा लीक मामले में सुनाए गए फैसले के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की संपत्ति की जांच के लिए गठित की गई एक संयुक्त जांच टीम (जीआईटी) की मंगलवार को बैठक हुई। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, छह सदस्यीय जीआईटी के अध्यक्ष व संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अतिरिक्त निदेशक वाजिद जिया ने पनामागेट मामले में शीर्ष न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए जांच के तरीकों पर विचार करने के लिए आयोजित सत्र की अध्यक्षता की। सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले महीने अपने आदेश में कहा था कि शरीफ को अपदस्थ करने के पर्याप्त सबूत नहीं हैं, लेकिन अदालत ने साथ ही प्रधानमंत्री के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं और धन शोधन के आरोप की फिर से जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

अदालत ने साथ ही जांच के लिए जेआईटी को 2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का आदेश भी दिया था। जांचकर्ता टीम ने एफआईए और निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों से सहायता लेने का फैसला किया है। जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को जेआईटी के सदस्यों ने इस्लामाबाद में संघीय न्यायिक अकादमी में मुलाकात की थी, जिसे अब जेआईटी सचिवालय घोषित कर दिया गया है। जेआईटी के सदस्यों ने जांच शुरू करने से पहले अपने कार्यालय भी जेआईटी सचिवालय में स्थानांतरित कर लिए हैं।



वक्ष का मनचाहा आकार पाएं

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में

जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें


Mixed Bag

Ifairer