पाकिस्तान 2019 विश्व कप जीत सकता है : वकार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Jun, 2018

पाकिस्तान 2019 विश्व कप जीत सकता है : वकार
लाहौर। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार युनिस का मानना है कि इंग्लैंड के वातावरण में मिला अनुभव 2019 विश्व कप के लिहाज से टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।

अगले साल इंग्लैंड में विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज 30 मई से होगा।

एक साल पहले ही पाकिस्तान की टीम ने अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को 180 रनों से हराकर इंग्लैंड में ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था।

इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने लॉड्र्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हराया था।

तीन विश्व कप टूर्नामेंटों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके वकार ने कहा कि सरफराज अहमद की टीम इंग्लैंड की परिस्थितियों से भलिभांति परिचित है।

आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में वकार ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसलिए, वे जानते हैं कि इंग्लैंड में उन्हें कैसा प्रदर्शन करना है। उन्होंने लॉड्र्स में पहला टेस्ट मैच भी जीता था।’’

वकार का हालांकि, यह मानना है कि पाकिस्तान के अधिकतर लोग इंग्लैंड में रहते हैं और ऐसे में अगले साल विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पर दबाव हो सकता है।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार

Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !

सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips


Mixed Bag

Ifairer