पाकिस्तान की सियासत और सुप्रीम कोर्ट में तनातनी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Nov, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
पाकिस्तान की सियासत और सुप्रीम कोर्ट में तनातनी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की आजादी के 65 साल के इतिहास में आधे से ज्यादा समय सियासत पर कब्जा सेना का ही रहा है। पाकिस्तान आर्मी चीफ कयानी ने सुप्रीम कोर्ट को कडे शब्दों में कहा कि "सुप्रीम कोर्ट मुल्क की आर्मी को कमजोर करने की कोशिश न करे और अगर वह ऎसा करता है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।" उल्लेखनीय है कि कि पिछले महीने पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के जज इफ्तिखार चौधरी ने कहा था कि आर्मी मुल्क की सियासत में हस्तक्षेप करना बंद करे। इसके पहले पाकिस्तान की सियासत और सुप्रीम कोर्ट में तनातनी का माहौल था। इसी माहौल में पाक के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी को इस्तीफा देना पडा था। अशफाक कयानी ने कोर्ट या किसी जज का नाम लिए बिना कहा कि जाने-आनजाने में किसी भी तरह की वैसी कोशिश नहीं होनी चाहिए जिससे आर्मी और नागरिकों के बीच के रिश्तें कमजोर पडे। यह देश के व्यापक हित में नहीं होगा। पाकिस्तान आर्मी ने इस मसले की संवेदनशीलता को देखते हुए भले ही किसी जज या कोर्ट का नाम नहीं लिया हो लेकिन इतना तो साफ है कि जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को सावधान कर दिया है।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer