कलारीपायट्टू का कर्जदार हूं : विद्युत जामवाल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2018

कलारीपायट्टू का कर्जदार हूं : विद्युत जामवाल
नई दिल्ली। अभिनेता विद्युत जामवाल ने भारतीय मार्शल आर्ट फॉर्म कलारीपायट्टू को वैश्विक मान्यता दिलाने की कोशिश की है। विद्युत कहते हैं कि उन्हें इस समुदाय से जो मिला है, उसे वापस देना सम्मान की बात है।

अमेरिकी मंच लूपर ने दुनिया के शीर्ष मार्शल कलाकारों की सूची जारी की है जिसमें विद्युत का नाम भी शामिल है।

विद्युत ने कहा, ‘‘मेरे लिए कलारीपायट्टू समुदाय के लिए कुछ करना सम्मान की बात है। मेरा जीवन, मेरी सफलता इन्हीं की वजह से है। यह एक बहुत ही परिपूर्ण यात्रा रही है और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि दर्शक मेरी आगामी फिल्म ‘जंगली’ में कलीरीपायट्टू से अच्छे से रूबरू हो सकेंगे।’’  

फिल्म पांच अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।
(आईएएनएस)

क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार

जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां

क्या सचमुच लगती है नजर !


Mixed Bag

Ifairer