वियतनाम में इंटरनेशनल मैराथन में दौड़ेंगे 7000 धावक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 , 2018

वियतनाम में इंटरनेशनल मैराथन में दौड़ेंगे 7000 धावक
हनोई। वियतनाम के सेंट्रल दा नांग सिटी में 12 अगस्त को होने वाले मानुलाइफ दा नांग इंटरनेशनल मैराथन में हिस्सा लेने केलिए 52 देशों के 7000 से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से बुधवार को बताया कि 42 किलोमीटर की दौड़ में लगभग 900 एथलीट, 21 किलोमीटर में 1700, 10 किमी में 1000 से अधिक और पांच किमी दौड़ में 3400 एथलीट दौड़ेंगे।

मैराथन में विजेता रहने वाले वियतनाम के पुरुष व  महिला धावक को जापान में दिसंबर में होने वाले शोनेन इंटरनेशनल मैराथन के लिए निशुल्क प्रवेश मिलेगा।

दा नांग इंटरनेशनल मैराथन की पुरस्कार राशि 13000 अमेरिकी डॉलर के करीब है। 2013 में इसका पहली बार आयोजन हुआ था और ऐसा माना जाता है कि यह दक्षिणपूर्व एशिया की शीर्ष-3 मैराथनों में से एक है।

(आईएएनएस)

घरेलू उपाय से रखें पेट साफ

उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...

गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!


Mixed Bag

Ifairer