ओएनजीसी का रिकॉर्ड गैस उत्पादन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 00 Aug, 0000

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
ओएनजीसी का रिकॉर्ड गैस उत्पादन
अगरतला। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने त्रिपुरा में गैस उत्पादन, बिक्री खनन और इससे जु़डी गतिविधियों में पिछले साल रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की।

ओएनजीसी की त्रिपुरा इकाई के प्रबंधक के सत्यनारायण ने कहा कि त्रिपुरा में ओएजीसी का 1976 में परिचालन शुरू होने के बाद से यह अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

इसमें कंपनी के परिचालन प्रबंधन की अहम भूमिका रही है। इसने गैस खनन गतिविधियों के लिए समय रहते सही स्थान का चयन किया जिससे रिगों को लगाने और गैस खनन में मदद मिली। सत्यनारायण ने बताया कि ओएनजीसी राज्य में अबतक 64.39 करोड मैट्रिक घन मीटर गैस का उत्पादन कर चुका है। इसके साथ ही कंपनी राज्य में अबतक 12 तेल कुओं का खनन कर चुकी है। पिछले साल महज 11 तेल कुंओं के खनन का लक्ष्य रखा गया था।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer